Home धर्म “प्रभु रथ पर हुए सवार नगाड़ा बाज रहा…

“प्रभु रथ पर हुए सवार नगाड़ा बाज रहा…

34
0

• भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
• महानगर में निकली श्रीजी की विशाल रथयात्रा….हुआ जलाभिषेक
• भगवान महावीर के जयकारों और संदेशों से गूंजा झांसी महानगर

झाँसी (विश्व परिवार)। समूचे विश्व को “जियो और जीने दो” एवं “अहिंसा परमो धर्मः” का संदेश देने वाले जैन दर्शन के चौबीसवें तीर्थंकर, वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक (जयंती) वीरभूमि झाँसी महानगर में आर्यिकारत्न अकम्पमति माताजी एवं अचलमति माताजी के मंगल सान्निध्य एवं सांसद अनुराग शर्मा के मुख्य आतिथ्य व बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, समाजसेविका शालिनी भार्गव के विशिष्ट आतिथ्य एवं पंचायत अध्यक्ष अजित कुमार जैन के अध्यक्षता जैन समाज द्वारा बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर से श्रीजी की विशाल रथयात्रा भव्य शोभायात्रा के साथ परवारन, कटरा रोड, सुभाषगंज, रानीमहल, सिन्धी तिराहा,कोतवाली, पचकुंइया, खण्डेराव गेट होकर गांधी भवन पहुंची जहां धर्मसभा में पूज्य आर्यिकारत्न अकम्पमति माताजी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी के उपदेशों को पालन करने से ही विश्वशांति स्थापित हो सकती है। मुख्य अतिथि के रूप में भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर संबोधित करते हुए सांसद अनुराग शर्मा ने मोदीजी के द्वारा विश्व नवकार मंत्र दिवस के अवसर पर उल्लेखित नौ संकल्पों को दोहराते हुए सभा में उपस्थित जन समूह से जीवन में धारण करने का हाथ उठवाकर वचन लिया। तत्पश्चात समाजसेविका शालिनी भार्गव ने भगवान महावीर जयंती की बधाई देते हुए भारतीय सांस्कृतिक विरासत एवं मूल्यों को बच्चों के द्वारा स्कूल के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का आह्वान किया। तत्पश्चात बाल ब्रह्मचारी दीपक भैया जी के मंत्रोच्चार निर्देशन में सनी जैन चैनू, इंजी विकल्प जैन, रविन्द्र जैन पीएनबी, इंजी. मनीष जैन ने इंद्रों के स्वरूप में भगवान महावीर के जलाभिषेक किया। प्रथम शांतिधारा करने का पुण्यार्जक सांसद अनुराग शर्मा को प्राप्त हुआ उनके प्रतिनिधि के रूप में पंचायत महामंत्री वरुण जैन ने भगवान के मस्तक पर शांतिधारा की। द्वितीय शांतिधारा का सौभाग्य पीके जैन पीएनबी को प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here