सांसद अग्रवाल व विधायक मूणत ने उत्साहपूर्ण मतदान के लिए जनता-जनार्दन का आभार माना
रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और रायपुर नगर निगम चुनाव के संयोजक बृजमोहन अग्रवाल तथा विधायक व रायपुर नगर निगम चुनाव सह-संयोजक राजेश मूणत ने नगरीय निकाय चुनाव में स्वस्फूर्त मतदान करने के लिए राजधानी की जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त किया है। श्री अग्रवाल और श्री मूणत ने कहा कि मंगलवार को नगरीय निकाय के लिए हुए मतदान ने यह साफ संदेश दे दिया है कि रायपुर नगर निगम में पिछले 15 वर्षों के कांग्रेस का कुशासन खत्म हो चुका है और भाजपा शानदार व ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव की तरह ही भाजपा रायपुर नगर निगम में भी अपनी शानदार जीत का रिकॉर्ड बनाएगी।
भाजपा सांसद श्री अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने मतदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह के लिए जनता का आभार माना और कहा कि मतदान के प्रति यह उत्साह और उमंग “अटल विश्वास पत्र” में व्यक्त भाजपा के संकल्पों और मोदी की गारंटी पर मुहर है। यह प्रदेश की मातृ–शक्ति का भाजपा के प्रति विश्वासपूर्ण अनुग्रह का परिचायक है। रायपुर में शहर-सरकार बनते ही भाजपा अपने संकल्प पत्र पर पूरी ईमानदारी के साथ अमल करेगी। श्री अग्रवाल व श्री मूणत ने कहा कि मतदान के प्रति यह जागरुकता राजधानी को सँवारने के हमारे संकल्पों की बुनियाद सिद्ध होने जा रही है। परिवर्तन की लहर पूरे प्रदेश के साख ही राजधानी में भी महसूस की जा रही थी, जिसमें कांग्रेस और कांग्रेस के भ्रष्ट, कमीशनखोर महापौरों व अध्यक्षों समेत निकायों में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का राजनीतिक तम्बू उखड़ने जा रहा है। मतदाताओं के जोश को देखकर यह बात स्पष्ट हो गई है कि जनता ने प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन, लूट, माफियाराज और अराजकता के खिलाफ और भाजपा के पक्ष में जनादेश दे दिया है जिसकी औपचारिक व आधिकारिक घोषणा 15 फरवरी को होगी।