कोटा (विश्व परिवार)। भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा, कोटा द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि”पत्रकार ने जानकारी देते हुवे बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे शकुंतला सेठी ने संपन्न किया। इसके पश्चात मंगलाचरण की भाव पूर्ण मधुर प्रस्तुतियां हुईं। इस गरिमामय समारोह की अध्यक्षता हुकुम जैन काका ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश बज, एएसपी तरुणकांत सोमानी, राखी गौतम और रत्ना जैन उपस्थित रहे।
इस स्वर्णिम सुअवसर पर दिल्ली से पधारी राष्ट्रीय महामंत्री रजनी जैन और ज्योत्सना जैन ने महासभा की नवीन कार्यकारिणी को विधिवत शपथ ग्रहण करवाई। शानदार सेवाओं को देखते हुवे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सुनीता नगेदा को सौंपी गई, जबकि महामंत्री पद पर रजनी सेठी, कोषाध्यक्ष के रूप में सिम्मी जैन, उपाध्यक्ष पद पर प्रेरणा जैन, सह मंत्री के रूप में मोनिका जैन और अन्य 12 सदस्यों ने शपथ ली।
डॉ. ज्योत्सना जैन ने महासभा की समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर अनिता जैन और पारुल जैन द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया।विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले “पार्श्वमणि” ने बताया कि
कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए अतिथियों का पारंपरिक माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ, जहां सभी सदस्यों ने महासभा की प्रगति और समाज सेवा की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।