Home डोंगरगढ़ चंद्रगिरी समाधि स्थल के दर्शनार्थ पहुंचे पर्यटन विभाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलू...

चंद्रगिरी समाधि स्थल के दर्शनार्थ पहुंचे पर्यटन विभाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलू शर्मा

34
0

डोंगरगढ़ (विश्व परिवार)। श्री दिगम्बर जैन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र में संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी कि समाधी स्थल के दर्शन करने छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलू शर्मा पहुचे। उनके आगमन पर चंद्रगिरी समाधि स्थल के ट्रस्टी गण एवं सदस्यों ने उनका अभिवादन किया। उन्होंने श्रीफल चढ़ाकर समाधि स्थल को नमन किया एवं ऐसे पूजनीय स्थल और आचार्य श्री के प्रति अपने भाव अभिव्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह स्थान आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी कि तपो भूमि रही है यहाँ पर उन्होंने संलेखना धारण किया जिससे यहाँ कि भूमि पवित्र और उर्जावान हो गयी है | मै पहले भी आचार्य श्री के दर्शनार्थ चंद्रगिरी आ चुका हूँ | उस समय उनका स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं था लेकिन फिर भी मुझे उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला था उन्होंने दोनों हाथ उठाकर मुझे आशीर्वाद दिया था | आचार्य श्री के दर्शन के लिये हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह भी आये थे। यह हमारे लिये बहुत ही गौरव कि बात है कि हमें यह सौभाग्य मिला कि आचार्य श्री ने यहाँ संलेखना धारण कर समाधि लिये | इस स्थान पर मै हमेशा आते रहूँगा | यहाँ उपस्थित पर्यटन विभाग के सभी अधिकारी गण एवं भाई अमित जैन, भाई जसमीत, भाई रमन डोंगरे एवं चंद्रगिरी समाधि स्थल के सभी ट्रस्टी एवं सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ कि वे अपनी सेवा यहाँ दे रहे है और आगे भविष्य में जो भी आपकी कार्य योजना बनेगी उसके लिये मै सदैव आपके साथ रहूँगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here