रायपुर (विश्व परिवार)। आज रायपुर की सूर्यकांत राठौर से मिलकर प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष संजय एडे़, खेमूलाल निषाद सहित पदाधिकारियों ने बुके प्रदत्त करते हुए सभापति का कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनायें दीं। अध्यक्ष संजय एड़े ने संघ की प्रमुख मांगों एवं समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगर निगम से सीधा वेतन भुगतान करने, 4000 रू. श्रम सम्मान निधि प्रदान करने सहित अन्य प्रमुख मांगो के संबंध में सभापति से चर्चा की गई। जिस पर सभापति सूर्यकांत राठौर ने संघ की मांगो को पूरा करवाने के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी पवन चवरगुवाल, मनीष तिवारी, हेमंत फरिकार, नीलू शर्मा, दशरथ उपराडे, हरीश साहू, शैलेन्द्र दुबे, रूस्तम साहू, शकुन हरपाल, स्नेहा राजपूत, चंद्रकला, संजना हरपाल उपस्थित थे।