Home रायपुर डॉ. सिंघल द्वारा किये हुये जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मरीज ने किया...

डॉ. सिंघल द्वारा किये हुये जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मरीज ने किया डांस

42
0

रामकृष्ण केयर अस्पताल में मिनिमम कट तकनीक (MCT) द्वारा किया गया जोड़ प्रत्यारोपण।

रायपुर(विश्व परिवार)। अभी हाल ही में डॉ. अंकुर सिंघल ने रामकृष्ण केयर के जोड प्रत्यारोपण के सभी मरीजों के साथ उपस्थित हुये यह वह मरीज थे जिनको डॉ. अंकुर सिंघल द्वारा जोड प्रत्यारोपण किया गया था और लगभग ऑपरेशन 2-3 माह हो चुका था कई मरीजों जो 5 वर्ष हो गये थे एवं 80 वर्ष के उपर वाले मरीजों ने भी अपना अनुभव साझा किया और मरीजों के साथ डांस किया। काफी मरीज थे जो अपना सामान्य जीवन जी रहे है वे आज डांसिग भी कर रहे हैं तथा मरीजों ने डॉ. सिंघल के साथ डांस किया। डॉ. सिंघल ने बताया कि हम अस्पताल में हर तरह के ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट की सर्जरी रामकृष्ण केयर में करते हैं और यहां नतीजा 100 प्रतिशत रहता है सभी मरीज हमारे वैसे ही चल रहे हैं जैसे पहले 10-15 वर्ष पहले चलते थे, जब वो सामान्य थे और उन्हें कोई घुटने की बीमारी नहीं थी।
डॉ. अंकुर सिंघल ने अब तक सैकड़ो मरीजो की ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर, उन्हें अर्थराइटिस की परेशानियों से छुटकारा दिला चुके है। इस संदर्भ मे, डॉ. अंकुर सिंघल, हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन द्वारा अर्थराइटिस की सर्जरी के लिये ईजाद की गई MCT (मिनिमल कट टेकनीक), खास तौर पर उल्लेखनीय है। इस पद्धति में, सर्जरी में छोटा चीरा लगाकर मसल्स व बोन्स को भी कम काटा जाता है, इसमें आपरेशन के 3 घंटे बाद ही मरीज को चलाया जाता है, एवं मरीज को कम रक्तस्त्राव, दवाइयों का कम दुष्प्रभाव, हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी व उसको कम तनाव होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here