- वीडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा
जगदलपुर(विश्व परिवार)। कमिश्नर डोमन सिंह ने कहा कि धान खरीदी में सतत निरीक्षण सहित राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक शनिवार को समिति की बैठक करवाकर ग्रामीणों की धान खरीदी से संबधित समस्याओं का निराकरण करवाएं। खरीदी केंद्रों में पीडीएस दुकानों से प्राप्त होने वाले बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं। साथ ही संवेदनशील खरीदी केंद्रों में एसडीएम के माध्यम से निगरानी रखें। उन्होंने शहर के कांजी हाऊस में घुमंतुक पशुधन को रखने की क्षमता बढ़ाने या नए कांजी हाऊस स्वीकृत करने के निर्देश दिए। कांजी हाऊस पशुओं हेतु चारा, नैपियर घास की और पैरा व्यवस्था करने कहा। साथ ही जिलों में सीएसआर-डीएमएफटी मद से काऊ कैचर की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता बताई। पशुधन विकास विभाग के द्वारा गौशाला या कांजी हाऊस में नैपियर घास उगाने की पहल किया जा सकता है। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार जिलों में गौ अभ्यारण्य के लिए जमीन चिंहाकन जल्द करने के लिए कहा। मुख्य सड़क मार्गों में दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में कांजी हाऊस का नोटीफिकेशन जरूर करवाएं। साथ ही एनएमडीसी के टाउनशीप एरिया में पशुओं के लिए गोठान बनाने के पहल करवाएं। रोड सेफ्टी के तहत हेलमेट जागरूकता रैली, नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित करने जैसे नवाचार करें।
कमिश्नर गुरूवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से विडियो कान्फ्रेस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों से सड़क दुर्घटना आवारा एवं घुमन्तुक पशुओं के नियंत्रण, जिले में कितने नवीन कांजी हाऊस एवं कितने पशु रखने की क्षमता स्वीकृत किये गये है,जिले में नगरीय क्षेत्र में कितने नवीन काऊ कैंचर स्वीकृत किये गये हैं, जिले में सड़क के किनारे पशुओं को रखने के लिए नरेगा से कितने स्थानों पर समतलीकरण के कार्य स्वीकृत किये गये है की जानकारी ली गई। इसके अलावा रोड सेफ्टी के नियंत्रण पर कार्यवाही,सड़क पर आवास एवं घुमन्तुक मवेशी से दुर्घटना को प्रभावी नियंत्रण के लिए तैयार किये गये कार्ययोजना पर चर्चा किया।
इसके अलावा खरीफ फसल 2024 में धान खरीदी की तैयारी के तहत विगत वर्ष संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्रों में नियुक्त कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर कर्मचारियों को बदले जाने की अघतन जानकारी और पीडीएस में उपलब्ध बारदानों की स्थिति का संज्ञान लिया। बैठक में बस्तर ओलम्पिक प्रतियोगिता वर्ष 2024 में आयोजित विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम के तहत पंजीयन के विरूद्ध भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या पर भी चर्चा किया गया। कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि धान कटाई के कारण कई जगहों पर खिलाड़ी खेल गतिविधि में कम शामिल हुए हैं, इस हेतु सीनियर वर्ग में खिलाड़ियों की सहभागिता अधिक से अधिक हो, इसके लिए प्रयास करें। इस अवसर पर कलेक्टर बस्तर श्री हरिस एस, जिला पंचायत सीईओ सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।