Home धर्म दीक्षार्थी भाईयों की बिनौली एवं गोद भराई का कार्यक्रम फाफाडीह दिगंबर जैन...

दीक्षार्थी भाईयों की बिनौली एवं गोद भराई का कार्यक्रम फाफाडीह दिगंबर जैन मंदिर में सानंद संपन्न, 2 मार्च को होंगी जैनेश्वरी दीक्षा

242
0

रायपुर (विश्व परिवार)। चर्या शिरोमणि परमपूज्य गुरुवर आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महामुनिराज के करकमलों से सिरसाड मुंबई में 2 मार्च 2025 को भव्य जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की जाएगी । दीक्षार्थी भाईयों की दीक्षा पर बिनौली एवं गोद भराई का कार्यक्रम पूरे देश मे आनंदपूर्वक संपन्न हो रहा है इसी कड़ी रायपुर के फाफाडीह दिगंबर जैन मंदिर में माघ पूर्णिमा दिन बुधवार को दीक्षार्थी 5 भाई राजिम होते हुए दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचे जहां सर्वप्रथम श्री दिगंबर जैन मंदिर फाफाडीह में दीक्षार्थी भाइयों ने श्री जिनेंद्र भगवान के दर्शन किये एवं सभी दीक्षार्थी भाइयों को हल्दी एवं मेहंदी लगाई गई जिसमें समाजनो ने बड़े ही उत्साह पूर्वक दीक्षा की अनुमोदना की तत्पश्चात दीक्षार्थी भाइयों के शुद्ध भोजन कराने का सौभाग्य दानवीर श्री सुधीर कुमार जी, रितेश कुमार जी, मितेश कुमार जी, अरिहंत बाकलीवाल परिवार को उनके निवास स्थान पर प्राप्त हुआ तथा उनकी गोद भराई एवं सम्मान करने का मंगल अवसर भी प्राप्त हुआ।
संध्या काल 7:30 बजे सभी दीक्षार्थी भाईयों की बिनौली गाजे बाजे के साथ बाकलीवाल निवास से श्री दिगंबर जैन मंदिर फाफाडीह तक निकाली गई जहां स्वाध्याय भवन पहुंचने पर पंचायत समिति द्वारा उनकी अगवानी की गई व उन्हें मंच पर विराजमान किया गया समिति द्वारा सभी भाइयों का तिलक लगाकर, मुकुट एवम् माला पहना कर अभिनंदन किया गया।

दीक्षार्थियो में बाल ब्रह्मचारी अंकुर भैया जी नागौर, बाल ब्रहमचारी मयंक भैया जी गोंदिया, ब्रहमचारी गणेशी लाल जी गुनौर, ब्रहमचारी यशवंत भैया जी रामगढ़, ब्रहमचारी अनिल भैया जी गुवाहाटी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के निर्देशक ब्रहमचारी अक्षय भैया मुंबई ने दीक्षार्थी भाईयो का परिचय देते हुए सविनय निवेदन किया गया की वे सब अपने बारे में बताए कि उनके जीवन में वैराग्य कैसे उमड़ पड़ा। सभी भाइयों ने अपने जीवन में धर्म का प्रवेश कैसे हुआ और वैराग्य का बीज कैसे जगा इस पर अपने प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया ।
इसके पश्चात सभी भाइयों की गोद भराई प्रारंभ हुई जिसमें रायपुर के विभिन्न स्थानों से पधारें श्रावक श्राविकाओं ने दीक्षार्थियों की गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न किया एवं दीक्षा की अनुमोदना की।

कार्यक्रम का संचालन पंडित अजीत शास्त्री जी द्वारा किया गया आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर फाफाडीह के अध्यक्ष अरविंद जैन बड़जात्या, कोषाध्यक्ष पवन जैन रारा, महामंत्री सुरेश जैन पाटनी, प्रदीप जैन पाटनी, दिनेश जैन काला, आलोक जैन बाकलीवाल,राहुल जैन आदि ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here