Home धर्म चमत्कारी जैन दादाबाड़ी भैरव सोसाइटी में सोमवती अमावस्या पूजा का विधान भक्तिभाव...

चमत्कारी जैन दादाबाड़ी भैरव सोसाइटी में सोमवती अमावस्या पूजा का विधान भक्तिभाव से संपन्न

38
0
  • रविवारीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों को जैन मूर्तिपूजा विधी सिखाई गई

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जैन दादाबाड़ी में खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी की प्रेरणा से लगातार 7 वर्षो से पूनम व अमावस्या की आराधना साधना का विधान अविरल भाव भक्ति से जारी है । सभी गुरु भक्तों के समर्पण से गुरु भक्ति के आगाज का ही प्रभाव है , की सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है इसी चमत्कारी प्रभाव से ही इस दादाबाड़ी को चमत्कारी जैन दादाबाड़ी कहा जाता है उपरोक्त उदगार ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद ने पूजा के विधान को प्रारंभ करते हुए कहा इसी के साथ सबसे पहले नारियल , अक्षत समर्पण के साथ लाभार्थी परिवार ने संगीतमय बड़ी पूजा का प्रारंभ सुप्रसिद्ध भजन गायक वर्धमान चोपड़ा ने गुरु पार्टिख सूर तरु रूप सुगुरु दूजो तो नही का साथ किया उपरोक्त जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने देते हुए बताया कि सर्वप्रथम अष्ठ प्रकारी पूजा के आठ विधान क्रमशः जल, चंदन,पुष्प,धूप ,दीप , अक्षत, नैवेद्य ,फल,के साथ पूर्ण विधि विधान व संगीत मय चौपाइयों के साथ लाभार्थी परिवार ने संपन्न किया इसके पश्चात नवमी पूजा में वस्त्र समर्पण व दशम पूजा में मार्बल की कलात्मक छतरी में विराजित चारों दादागुरुदेव के सम्मुख चांदी कि छतरी को सौभाग्यवती महिलाओ ने सिर पर रखकर शंख ध्वनि , घंटानाद के साथ दो फेरी देकर इन भाव पुर्ण बोल धव्ज पूजन कर हरख भरी हरख भरी रे देवा हरख भरी के साथ सिखरोपुरी ध्वजा समर्पयामी के मंत्रो के साथ ध्वजा शिखर पर विराजित की गई , उपरोक्त अवसर आज के भक्तिमय पूजा महोत्सव में निर्मल पारख व दिप्ती बैद ने भी कैसे कैसे अवसर में गुरु राखी लाज हमारी मोको सबल भरोसा तेरा चंद्रसुरी पट्ट धारी के गुरु महिमा वर्णन के भजन से भक्ति रस में सभी को आकंठ डूबा दिया , विधान में मुख्य रूप से श्री पदम गोलछा ट्रस्टी महेन्द्र कोचर संतोष झाबक , शरद चोपड़ा प्रसन्न चोपड़ा
दिनेश कुमार जैन, गगन बरडिया, प्रमोद टाटिया , सुशीला देवी गोलछा , कुमारी विदुषी ,विभूति, वंशिका चोपड़ा , वर्तिका चोपड़ा डॉ रश्मि मालू , शैला बरडिया , सरला बैद आदि भक्तजन उपस्थित थे । आज अमावस्या को दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के लाभार्थी तरुण कुमार मोहित कोचर , अशोक अरुणा कोठारी , मोहन लाल मनीष नमन पगारिया , मनोहर लाल पुगलिया , श्रीमती मंजू महेन्द्र कोठारी , जयचंद रमेश , मोहन चंद बच्छावत , दिनेश कुमार जैन , बसंत जितेन्द्र नाहर , नीलमचंद डॉ अंशुल बरड़िया , वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा , गुमान चंद कांतिलाल झाबक , संतोष सरला बैद , धनराज आयुष बोहरा , अरिहंत हाईट्स , हुकुमचंद विवेक दीप्ती बैद , सोनराज सूरज देवी कोचर परिवार हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here