- प्रदेश की जनता व व्यापारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
रायपुर (विश्व परिवार)। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की खरीद फरोख्त के बाद नामांतरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए गजट नोटिफिकेशन जारी कर तहसीलदारों से नामांतरण का अधिकार छीन कर यह अधिकार अब रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को सौंप दिया है।
अब रजिस्ट्री के साथ ही जमीन का नाम संबंधित खरीददार के नाम स्वतः ऑटोमेटिक ही दर्ज हो जाएगा तथा इससे न केवल प्रक्रिया तेज होगी बल्कि भूमाफियाओं और फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी व आम जनता को होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी ।
माननीय मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री द्वारा जारी इस नए आदेश से जमीन से जुड़े मामलों में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बढ़ेगी।