Home रायपुर कन्हेरा में 6 गायों की संदिग्ध मौत से गरमाई प्रदेश की राजनीति

कन्हेरा में 6 गायों की संदिग्ध मौत से गरमाई प्रदेश की राजनीति

34
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी के उरला औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्राम कन्हेरा में 6 गायों की संदिग्ध मौत ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
कांग्रेस का कहना है कि शासकीय गौठानों को बंद कर दिए जाने के कारण बड़ी संख्या में गायें आवारा घूमने को मजबूर हो गई हैं। इसी लापरवाही के चलते अब तक लगभग 50 गायों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना की जांच के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू की अगुवाई में पाँच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। कांग्रेस ने इस मामले को शासन की ‘घोर लापरवाही’ करार देते हुए कहा कि सरकार को पशुधन की सुरक्षा को लेकर गंभीर होना चाहिए। यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है और सरकार पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है कि वह इस पर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए और जवाबदेही तय करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here