Home रायपुर उन्नत भारत अभियान की टीम ने किया नरदहा गांव में स्वास्थ्य शिविर...

उन्नत भारत अभियान की टीम ने किया नरदहा गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

46
0

रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर की उन्नत भारत अभियान क्लब के द्वारा 22 मार्च 2025 शनिवार को नरदहा गांव में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एन.आई.टी.रायपुर के निदेशक डॉ. रमना राव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान डॉ.समीर सोनकर, मेडिकल ऑफिसर, एन. आई. टी. रायपुर और डॉ. अश्विनी देवांगन, डिस्ट्रिक मेडिकल ऑफिसर, विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में मौजूद रहे | इस कार्यक्रम के दौरान यूबीए के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. सुधाकर पांडेय और पीआई समन्वयक डॉ. हरेंद्र बिक्रोल, डॉ. सुवेंदु रूप, डॉ. जितेंद्र कुमार राउत और श्री विजय वर्मा ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान दिया । इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम नरदहा की सरपंच नीलिमा वर्मा एवं पंच मानकी वर्मा, रुकमणि साहू, नीलकंठ साहू एवं ऊषा ध्रुव भी उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों द्वारा ग्रामवासियों की उत्तम जाँच की गई। इस दौरान ग्रामवासियों के ब्लड प्रेशर, शुगर और वज़न की जांच की गई। इन परीक्षणों के माध्यम से लोगों को उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी गई और आवश्यक परामर्श भी प्रदान किए गए।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद, जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं और पोषक तत्व वितरित किए गए। इनमें ओ.आर.एस. घोल डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए, कैल्शियम टैबलेट हड्डियों की मजबूती के लिए, विटामिन और आयरन टैबलेट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दी गईं। इसके अलावा, पैरासिटामोल, सर्दी-खांसी की दवाएं और एंटीबायोटिक्स भी वितरित किए गए ताकि ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों और संक्रमण से बचाया जा सके।
इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। एनआईटी रायपुर के यूबीए क्लब का यह प्रयास न केवल ग्रामवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ, बल्कि इससे समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। क्लब भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here