- भव्य सामूहिक आरती के साथ महोत्सव का हुआ समापन
जयपुर (विश्व परिवार)। दिगंबर जैन मंदिर प्रथम समिति के तत्वावधान में 19वां मन्दिर जी का स्थापना दिवस, वार्षिकोत्सव 18 -19 -20 अप्रैल 2025 को तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा के कुशल नेर्तत्व में भक्ति के साथ संपन्न हुआ।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि 18 अप्रैल को मंदिर जी के शिखर स्थित चारों दिशाओं में विराजमान भगवान आदिनाथ जिन प्रतिमाओं का मार्जिन किया गया ,मार्जिन व शिखर में स्थित जिनालय आदि की सफाई वार्षिकोत्सव के समय की जाती है ।
19 अप्रैल को नव गठित आदिनाथ यूथ विंग के द्वारा मन्दिर जी में रात्रि 7 बजे 108 दीपों से सामूहिक
आरती की गई तत्पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें लोकप्रिय प्रसिद्ध गायकार नरेंद्र जैन पार्टी जयपुर ने अपनी प्रस्तुति दी।
महोत्सव के सोधर्म इन्द्र पदम -भावना झांझरी परिवार ने नित्य अभिषेक व शांति धारा की, तत्पश्चात ध्वजारोहण प्रमोद मंजू वैद परिवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भव्य श्री जी के रथ यात्रा निकाली इसमें रथ सारथी यदि छाबड़ा पौत्र कैलाश-मधु छाबड़ा परिवार, श्रावक श्रेष्ठी
उदयभान जैन अनिता बड़जात्या परिवार कामां वाले,श्री जी को रथ में विराजमान कर, लेकर चल रहे श्रावक श्रेष्ठी परिवार के संस्कार जैन पुत्र प्रियंका- रितेश बोहरा वी टी रोड जयपुर, चंवर ढुलाने वाले सजल लुहाडिया व संतोष जी जैन वास्कोवाले, धर्म प्रभावना के रूप में अनिल- कुणाल बडजात्या परिवार शोभायात्रा में घोड़े पर बैठकर ध्वजा लेकर आगे आगे चल रहे थे।
शिखर में विराजमान जिन प्रतिमाओं के अभिषेक कर्ता पूर्व दिशा संजय -अरिहंत ठोलिया परिवार , दक्षिण दिशा बसंत -बीना बाकलीवाल परिवार , पश्चिम दिशा राजेश आर्जव बोहरा उत्तर दिशा में अनिल बडजात्या परिवार श्री महावीर जी वाले , इस अवसर पर विधानाचार्य पंडित अजीत शास्त्री गायत्री नगर जयपुर ने भक्ति व मंत्र उच्चारण के साथ समस्त मांगलिक क्रियाएं,सामुहिक पूजा, अभिषेक व शांति धारा कराई गई।
इस अवसर पर आदिनाथ चिकित्सा केन्द्र को दान देने वाले महानुभावों का ट्रस्ट के संयोजक सुरेश लुहाड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वात्सल भोजन सहयोग कर्ता निर्मला जी, भरत मीनू जैन सोगानी परिवार एवं सभी पात्रों का मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी मुकेश सोगानी, राकेश छाबड़ा, संतोष गंगवाल ,सुनील सोगानी ,अनिल गोधा, संतोष रावंका आदि ने स्वागत सम्मान किया तत्पश्चात बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा का नगर भ्रमण हुआ जिसमें मार्ग में आने वाले परिवारों ने श्री जी की शोभायात्रा का स्वागत किया एवं आरती की, संपूर्ण रथ यात्रा मार्ग में श्रावक श्रेष्ठी उदयभान जैन अनिता बड़जात्या ने मंत्रित पुष्प वर्षा एवं रथ के आगे मार्ग में मंत्रित जल से शुद्धी की गई।
रात्रि में 7:00 बजे सारस मल कमला देवी झांझरी परिवार परिवार की ओर से उनके निवास स्थान से बग्गी में बैठकर बैंड बाजों के साथ मंदिर जी में आरती लाई गई भक्ति के साथ संगीतकार संजय जैन टीम द्वारा सामूहिक आरती तत्पश्चात भजन संध्या आयोजन के साथ समारोह का समापन हुआ ।