Home छत्तीसगढ़ महापौर परिषद के समक्ष आगामी बजट पर विस्तृत चर्चा की गई

महापौर परिषद के समक्ष आगामी बजट पर विस्तृत चर्चा की गई

30
0

भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा महापौर परिषद के सभी सदस्यों के समक्ष बिन्दुवार बजट पर चर्चा की गई। एक-एक करके पूर्व वर्ष 2024-25 में अनुमानित बजट कितना रखा गया था, उस पर कितना व्यय हुआ, कितना शेष है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानतः कितना बजट रखा जाए। जिससे शहर का सर्वागीण विकास हो, लोक हित के कार्य किये जाए।
महापौर पाल ने अपने विचार रखते हुए बताया कि इस वर्ष का बजट का अनुमान इस प्रकार का हो जो वास्तविकता पर आधारित हो। सभी बिन्दुओ पर महापौर परिषद के सदस्यगण विचार कर लेवें, उन्हे लगता है कि क्षेत्र के विकास के लिए और कुछ भी जनकल्याणकारी कार्य जोड़ा जा सकता है। उसे भी दिनांक 22 मार्च को समय 4ः30 बजे तक महापौर के समक्ष प्रस्तुत कर दें, उस पर भी विचार किया जाएगा। हम सब का उददेश्य है कि भिलाई शहर का चैमुखी विकास हो। आयुक्त पाण्डेय एवं सभी सदस्यगण इस बात पर सहमत थे कि हमे निगम क्षेत्र के सर्वप्रथम आय बढ़ाना होगा। ऐसी योजना लाई जाये जिससे भिलाई निगम का आय बढ़े। जब आय बढेगा उसी के अनुरूप जन उपयोगी कार्य भी संपादित होगें। जैसे- अच्छी सड़के, पेयजल, साफ-सफाई, उद्यानों एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण, पार्किंग व्यवस्था, यातायाता के सुगम साधन, मनोरंजन, खिलाड़ियो के लिए अच्छी सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, नगर का सौंदर्यीकरण आदि किया जा सके।
आगामी बजट पर चर्चा दिनांक 27.03.2025 को समय प्रातः 11 बजे विशेष सम्मिलन निगम सभागार में रखी जायेगी। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चैबे, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर गंवई, मन्नान गफ्फार खान, श्रीमती नेहा साहू, मालती ठाकुर, निगम के सचिव/उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे, सतीश यादव, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता अखिलेश चंद्राकर, अनिल सिंह, रवि सिन्हा, संजय अग्रवाल, अरविंद शर्मा, आर.एस.राजपूत, वीनिता वर्मा, लेखाधिकारी चन्द्रभूषण साहू, उपअभियंता बसंत साहू, अर्पित बंजारे, राजस्व अधिकारी जगदीश तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, स्थापना प्रभारी श्रीमती रीता चतुर्वेदी, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला, नवीन साहू, देवराज राजपूत, प्रकाश गढपाले आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here