Home धर्म जयपुर के यात्रा दल ने दुबई अजमान के दिगम्बर जैन मंदिर में...

जयपुर के यात्रा दल ने दुबई अजमान के दिगम्बर जैन मंदिर में किये अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजा अर्चना – राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा प्रकाशित महावीर जयन्ती स्मारिका की भेट

25
0

जयपुर (विश्व परिवार)। विश्व की सबसे बड़ी दम्पति सदस्यों की संस्था जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन मुम्बई की 196 वीं शाखा जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर एवं मानव सेवा के लिए समर्पित ऋषभ सेवा संस्थान सूर्य नगर तारों की कूट जयपुर के तत्वावधान में जयपुर से दुबई – आबूधाबी भ्रमण के लिए आये सात दिवसीय यात्रा दल ने दुबई के अजमान में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर के दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन किया। इस मौके पर दुबई जैन समाज की ओर से दल के सदस्यों का भाव भीना स्वागत किया गया।
दल में शामिल विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर, जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो, श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर, सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था एवं ऋषभ सेवा संस्थान एवं अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा समाज हित में की जा रही गतिविधियों से उपस्थित दुबई के समाज बन्धुओं को अवगत कराया गया। सभी ने तालियां बजाकर जयपुर जैन समाज की गतिविधियों की अनुमोदना करते हुए जयपुर जैन समाज एवं इन सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों की प्रशंसा की।

इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर प्रकाशित की जाने वाली महावीर जयन्ती स्मारिका स्थानीय जैन बन्धुओं को भेट की गई।
विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मंदिर जी में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा तथा अन्य तीर्थंकरों के 4 जिनबिम्ब विराजमान है । भगवान का समवशरण बहुत ही सुन्दर बना हुआ है । मंदिर जी की सारी व्यवस्थाऐं भी बहुत अच्छी लगी।

मंदिर समिति के वरिष्ठ एवं सक्रिय आनन्द जैन एवं आलोक जैन ने मंदिर की विशेषताएं बताते हुए जानकारी दी कि प्रतिमाएं संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के सानिध्य एवं निर्देशन में प्रतिष्ठित की हुई है। मंदिर की सारी व्यवस्थाएं सम्हालने वाले नागपुर निवासी आलोक जैन ने बताया कि जिन प्रतिमाओं को भारत से दुबई लाने में जिनबिम्बों के अतिशय के कारण किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आई।
राजेन्द्र सोगानी ने बताया कि रविवार को 20 से अधिक श्रावक अभिषेक एवं पूजा अर्चना करते हैं तथा बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए श्रावक – श्राविकाऐं आते हैं।

उन्होंने बताया कि महावीर जयंती, सामूहिक क्षमापना समारोह सहित बडे आयोजनों में सात – आठ सौ दिगम्बर जैन बन्धु एवं बडी संख्या में श्वेतांबर जैन बन्धु एकत्रित हो जाते हैं।
इस मौके पर जयपुर से यात्रा दल में शामिल श्योपुर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक बाकलीवाल, सुमेरनगर निवासी सुरेन्द्र जैन हल्दैनिया, दीपिका जैन कोटखावदा, सुनिता जैन सहित दुबई के आनंद जैन , आलोक जैन , अशोक जैन,दुबई में जैन बन्धुओं को एकजुट करने वाले सक्रिय पदाधिकारी एवं सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था के दुबई शाखा के महामंत्री राजेंद्र सौगानी (दुर्गापुरा जयपुर) , चंद्र प्रकाश जैन , महावीर जैन , दिलीप जैन , तुषार जैन, अभिनव जैन (कीर्तिनगर जयपुर )सहित बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाऐं उपस्थित थे।

आयोजन के बाद दल के सदस्य अल्पाहार कर वापस दुबई भ्रमण के लिए वापस लौटे। दिन में दल के सदस्यों में शामिल प्रेम लता बाकलीवाल, अंकित बाकलीवाल, दिव्या बाकलीवाल,आयुषी जैन हल्दैनिया, वात्सल्य देवांश बाकलीवाल सहित सभी सदस्यों ने दुबई के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here