Home रायपुर जैन मंदिर लाभांडी की चोरी का खुलासा, संपूर्ण सामग्री बरामद, मंदिर...

जैन मंदिर लाभांडी की चोरी का खुलासा, संपूर्ण सामग्री बरामद, मंदिर का सेवक ही निकला चोर

6869
0
  • जैन समाज के लिए खुशखबरी

रायपुर (विश्व परिवार)। गत रात्रि श्री पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर लाभांडी, रायपुर से चोरों द्वारा मंदिर के दरवाजे के ताले काटकर मंदिर में भगवान के चांदी के छत्र एवं चांदी के पूजा उपकरण की बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया था ।
पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से चोरों को दबोच लिया गया है एवं चोरी गई पूर्ण सामग्री यथावत बरामद कर ली गई है। उल्लेखनीय कि शनिवार 21 दिसंबर रात्रि 1:30 बजे चोरों ने मंदिर के ताले काटकर चांदी के पूजा उपकरण भगवान के छत्र सोने चांदी के कलश आदि की चोरी कर लिए थे । चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के सारे कनेक्शन भी काट दिए थे एवं माल लेकर चंपत हो गए थे। चोरी के बाद कल सुबह से ही पुलिस ने सक्रियता से चोरी को पकड़ने में अपनी भूमिका निभाई एवं दो दिन के अंदर ही इस बड़ी चोरी को खुलासा कर चोरों को धर दबोचा पता चला है कि संपूर्ण सामग्री यथावत बरामद कर ली गई है एवं चोरों को पकड़ लिया गया है ।

इस चोरी में मंदिर के मंदिर कर्मी माली का होने का खुलासा किया गया है जिसने चोरी के एक दिन पूर्व बहाना कर बाहर जाने का स्वांग रचा था और चोरों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया गया था ।
चोरी किया गया माल नागपुर भोपाल से बरामद कर रायपुर लाया जा चुका है । इस चोरी के खुलासा से जैन समाज में सर्वत्र खुशी की लहर है । मंदिर के प्रमुख श्री विनोद बडजात्या ने चोरी के खुलासा पर हार्दिक संतोष व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार एवं पुलिस प्रशासन को अपना धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आभार प्रदर्शन किया है ।

इस चोरी का खुलासा डॉ. लाल उमेन्द्र सिंह एसएसपी रायपुर ने एक पत्रकारवार्ता में किया।


चोरी के बाद कल सुबह से ही पुलिस ने सक्रियता से चोरी को पकड़ने में अपनी भूमिका निभाई एवं एक दिन के अंदर ही इस बड़ी चोरी को खुलासा कर चोरों को धर दबोचा । पता चला है कि पूर्ण सामग्री यथावत बरामद कर ली गई है एवं चोरों को पकड़ लिया गया है।
इस चोरी में मंदिर के मंदिर कर्मी संदीप उर्फ सुधीर एवं उसका भाई जो भोपाल में रहता है के द्वारा चोरी को अंजाम दिए जाने का खुलासा किया गया है। चोरी में उसकी माँ की भूमिका भी संदिग्ध पाई गयी है, चोरी के एक दिन पूर्व बहाना कर वह बाहर भोपाल जाने का स्वांग रचा था और बाहर न जाकर रायपुर में ही रहकर उसके द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here