- विष्णु देव कैबिनेट में तीन मंत्रियों का स्थान रिक्त
रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस समय सुशासन तिहार में व्यस्त होने के बावजूद कल 23 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही दिल्ली में कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री आज सुशासन तिहार के तहत सरगुजा गए हुए हैं। वहां से आने के बाद उनका अधिकृत दौरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
नीति आयोग की बैठक में प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं शिक्षा स्वास्थ्य तथा अन्य परियोजनाओं के संबंध में चर्चा होगी। समझा जाता है कि नई राजधानी परियोजना के तहत एनसीआर एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए भी अतिरिक्त धन राशि मांगी जाएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है।
मुख्यमंत्री के नई दिल्ली प्रवास के साथ अब मंत्रिमंडल की फेरबदल की सुगबुगाहट फिर से शुरू हो गई है। हरियाणा मॉडल के अनुसार यहां तीन मंत्री और बनाए जा सकते हैं। बृजमोहन के सांसद बनने के बाद रायपुर जिले से किसी को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। प्रदेश में राजनीति एवं सामाजिक समीकरण के तहत एक वैश्य, पिछड़ा वर्ग तथा आदिवासी वर्ग से मंत्री बनाया जा सकता है।