Home जांजगीर-चांपा ‘नल जल योजना’ में नल तो है, मगर जल नहीं…अधिकारी और ठेकेदारों...

‘नल जल योजना’ में नल तो है, मगर जल नहीं…अधिकारी और ठेकेदारों के लापरवाही की सजा भुगत रहे ग्रामीण,तीसरी बार जनदर्शन मे लगाई गुहार

64
0

जांजगीर चाम्पा(विश्व परिवार) | जिला के भड़ेसर गाँव के लोग आज तीसरी बार पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर के जन दर्शन मे पहुचे,सरपंच और ग्रामीणो ने गांव मे बने नल जल योजना का पानी ठेकेदार की मनमानी के कारण बंद होने का आरोप लगाया,और अब तक नल जल मिशन के तहत पानी टंकी तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचने से परेशानी होना बताया |
नवागढ़ ब्लाक के भडेसर गाँव की सरपंच राम कुमारी यादव और ग्रामीणों ने कहा कि पहले ठेकेदार ने चोरी कि बिजली से पानी का पम्प चलाता था,लेकिन दो माह पहले उसी करंट की चपेट मे आने से मवेशी की मौत हो गई,,जिसके कारण शिकायत होने से पहले ही अवैध बिजली कनेक्शन को आनन फ़ानन मे निकलवाया और अब तक परमानेंट बिजली की मीटर नहीं लगाया गया,जिसके कारण नल से पानी नही मिलने पर ग्रामीण दैनिक उपयोग के लिए तालाब और कुवे का पानी उपयोग करने के लिए मजबूर है |

जनदर्शन मे गुहार लगाई है,लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई
भडेसर गाँव मे नल जल योजना का निर्माण गुणवत्ता हिन होने के कारण अब तक योजना का हेंड ओवर ग्राम पंचायत को नहीं किया गया है,और ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए पानी सप्लाई के लिए किसी तरह का प्रयास नहीं कर रहा है,इस समस्या को ग्रामीण तीसरी बार जनदर्शन मे गुहार लगाई है,लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। नल जल योजना को केंद्र सरकार ने ग्रामीणो के घरों तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए करोडो रूपये खर्च किए लेकिन भडेसर गाँव की तरह जिले मे कई गाँव है जहाँ अब तक नल जल का पानी लोगो को नही मिल पा रहा है,और ठेकेदार को विभागीय अधिकारी अधिकांश राशि का भुगतान कर चुके है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here