Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों के शांति वार्ता खत का कोई औचित्य नहीं,कोई चेहरा सामने आना...

नक्सलियों के शांति वार्ता खत का कोई औचित्य नहीं,कोई चेहरा सामने आना चाहिए-विजय शर्मा

28
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन जलसंसाधन मंत्री केदार कश्यप चिंगवाराम ब्लास्ट की बरसी पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. सुकमा में नक्सलियों द्वारा साल 2013 में आईईडी के जरिए सुकमा दंतेवाड़ा मार्ग पर बस को उड़ाया गया था. जिसमें आम नागरिकों सहित कई एसपीओ भी मारे गए थे. इनके परिजनों से मिलने के लिए दोनों नेता सुकमा प्रवास पर हैं।
नक्सलियों के पत्र का कोई औचित्य नहीं विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों द्वारा बार-बार शांति वार्ता को लेकर जारी पत्र का कोई औचित्य नहीं है. यदि शांति वार्ता करनी है तो कोई चेहरा सामने आना चाहिए, जिससे बातचीत की जा सके. हैदराबाद में बैठक करके कुछ संस्थागत लोग यह कहेंगे कि सरकारों को कैसा करना चाहिए, इस पर कोई बातचीत नही होगी।
जिन्होंने बस्तर की समस्याओं पर कोई कार्य नहीं किया, बस्तर के माओवादी यदि बात करेंगे तो निश्चित ही बात की जाएगी. केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें एक गोली भी नहीं चलाना चाहती है. माओवादी हिंसा करते हैं. आज के तारीख में 31 लोग सुकमा में मारे गए थे उसमें 15 लोग आम नागरिक थे. वो आदिवासी समाज के लोग थे. वो इस बस ब्लास्ट में मारे गए, यह कौन सा अभियान हैं जहां लोग यात्री बस को उड़ा रहे हैं. आज हम जा रहे हैं. और सभी के घर जायेंगे।
इसके अलावा घुसपैठियों की पहचान के लिये स्वस्त्र की तैनाती प्रत्येक जिलों में की जा रही है. सभी लोगों तक टीम पहुंचेगी. उनसे अपनी पहचान पूछेगी. यदि संदिग्ध पाए जाते हैं तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा ऐसे लोग जो भारत देश से बाहर के हैं. उन लोगों की भी पहचान करके उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here