Home नई दिल्ली RSS और हिंदू नेताओं को मारने की थी साजिश… असम STF ने...

RSS और हिंदू नेताओं को मारने की थी साजिश… असम STF ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन के 8 आतंकियों को किया गिरफ्तार, छानबीन में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

25
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनकर घूम रहे इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों पर असम एसटीएफ ने चोट की है। इस बार असम की स्पेशल टास्क फोर्स ने बंगाल पुलिस और केरल पुलिस के साथ मिलकर राज्यों में ऑपरेशन ‘प्रघात’ चलाया और 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया।
आतंकियों की पहचान मोहम्मद साब शेख, मिनारुल शेख, अब्बास अली, नूर इस्लाम मंडल, अब्दुल करीम मंडल, मोजीबार रहमान, हमीदुल इस्लाम और इनामुल हक के तौर पर हुई है। ये सभी लोग देश भर में स्लीपन सेल बनाने की गतिविधियों में संलग्न थे। इनमें से साब शेख और अब्बास अली बांग्लादेशी हैं। अब्बास को पहले फर्जी पासपोर्ट मामले में भी अरेस्ट किया जा चुका था लेकिन इस बार गिरफ्तारी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के लिए हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here