Home मध्य प्रदेश गर्भवती माताओं की सेहत सुधारने की दिशा में ये एक कदम है-...

गर्भवती माताओं की सेहत सुधारने की दिशा में ये एक कदम है- कलेक्टर द्विवेदी

31
0

सामाजिक सरोकार की दिशा में जिला प्रशासन के साथ दिगंबर जैन पंचायत का नवाचार
कलेक्टर व जिला पंचायत सी ई ओ के साथ समाज सेवियों ने किये वाहन रवाना

अशोक नगर(विश्व परिवार)। सहरिया गर्भवती माताओं के पोषण के लिए सेहत की टोकरी कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वावधान में सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों के सहयोग से किया गया है। कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं जिला पंचायत सी ई ओ डां नेहा जैन द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर से सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों को बसों के माध्यम से चिन्हित ग्रामों में सहरिया गर्भवती माताओं को सेहत की टोकरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टोरेट परिसर में किया गया इस दौरान विभिन्न वाहनो जिम्मेदार टीम के साथ ही समाजिक संस्थानो के कार्यकर्ताओ सहित वाहनों को कलेक्टर व जिला पंचायत सी ई ओ व्दारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
समाज संस्थाए सेवी सेवी संगठन इस अभियान को और अच्छा कर सकते हैं- कलेक्टर द्विवेदी
इस दौरान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा कि सहरिया गर्भवती माताओं के लिए पोषक सामृगी मिल सके इस हेतु समाजसेवी संगठनों संस्थाओं को साथ लेकर जिले में एक अभियान का शुभारंभ हो रहा है आशा है इससे आने वाली नवीन पीढ़ी को लाभ मिलेगा इस दौरान जिला पंचायत सी ई ओ डां नेहा जैन ने कहा कि इस तरह की पहल प्रशासन द्वारा पहली बार की जा रही है हमारा वड़ा नहीं है ना ही यहां एन जी ओ है लेकिन विभिन्न समाज समिति संगठनों के उत्साह ने इस कार्यक्रम को जस्न सा वना दिया समाज सेवी कुछ ना कुछ करते रहते हैं अव उन्हें काम करने एक नया प्लेटफॉर्म मिल रहा है इस अवसर पर अपर कलेक्टर सोनम जैन व अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक कर समाजिक संस्थानो को जोड़ा
सहरिया गर्भवती माताओं को सेहद की टोकरी कार्यक्रम को मुर्तरुप देने कलेक्ट्रेट परिसर में एक बैठक का आयोजन किया
उल्लेखनीय है कि 21 एवं 22 सितंबर को जिले के उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर सहरिया गर्भवती माताओं के विशेष स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर लगाकर स्‍वास्‍थ्‍य जांच कराई गई थी। इन शिविरों में 1396 गर्भवती माताओं की जांच की गई। जिसमें से 848 महिलाओं का हाई रिस्‍क के रूप चिन्हाकंन किया गया था। हाईरिस्‍क महिलाओं को पौष्टिक पोषण आहार , एनीमिया की पूर्ति तथा लगातार स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देकर हाई रिस्‍क से बाहर निकालने हेतु
कलेक्टर द्वारा समाजसेवी संगठनों व महिला मंडलों एवं विभिन्‍न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजसेवी महिलाओं एवं विभिन्‍न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को गोद लेने की जिम्‍मेदारी सौपी गई है।
सामाजिक सरोकार की दिशा में नवाचार करते हुए जिले में चिन्हित 848 सहरिया गर्भवती माताओं के संरक्षण के लिये सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों के माध्‍यम से गोद लेने की जिम्‍मेदारी सौपी गई है।इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सेहत की टोकरी कार्यक्रम के तहत सेहत की टोकरी का वितरण कराया जा रहा। जिससे गर्भवती माताओं की सेहत में सुधार एवं हाई रिस्क से बाहर निकाला जा सके‌।
समाज सेवी संस्थाए की रही विशेष उपस्थिति
इस दौरान जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल उपाध्यक्ष राजेंद्र अमन महामंत्री राकेश अमरोद मंत्री विजय धुर्रा मंत्री संजीव भारिल्य थूवोनजी कमेटी अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल उपाध्यक्ष गिरिश जैन महामंत्री विपिन सिंघई गौसेवक सोनू जैन गईया संजय के टी पवन जैन मनोज भैसरवास सहित पार्षद धर्मेन्द्र रधुवंशी हरि सिंह रघुवंशी संजय रधुवंशी पंजाबी समाज प्रमुख तजिंदर खुराना मनीष भसीन सतीश गोलू विकास रघुवंशी अभिजीत जैन अमित रधुवंशी सहित अन्य प्रमुख जन उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here