रायपुर { विश्व परिवार } : माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन शिटी योजना के तहत् नगर पंचायत क्रूरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड कमांक 15 स्थित एस.एल.आर. एम. सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदीयों का कार्य सुबह से डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य करते है तथा वार्ड क्रमांक 15 स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर में सूखे कचरे का पृथकीकरण कार्य किया जाता है, एवं गीले कचरे को कम्पोस्ट शेड के माध्यम से खाद निर्माणा का कार्य किया जा रहा है, इस कार्य से इनके आय में बढ़ोतरी भी बढ़ोत्तरी हो रही है घरों से निकलने वाले सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, शीशी, टीना प्लास्टिक बोतल, कार्डबोर्ड आदि विकय करके एवं गिले कचरे से खाद बनाकर विकय करके सभी स्वच्छता दीदियों की आय में वृद्धि हुई है जिससे अपने परिवार में आर्थिक योगदान प्रदान कर रही है एवं समस्त स्वच्छता दीदियों की स्वस्थ्य के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनका हेल्थ चेकअप एमएमयू वाहन के माध्यम से प्रति माह कराई जाती है, इस प्रकार स्वच्छता दीदीयों के जीवन स्तर में सुधार आया है तथा वह अपने इस कार्य से संतुष्ट व खुश है।