रायपुर(विश्व परिवार)। टीकरापारा क्षेत्र के छत्तीसगढ़ नगर दशहरा मैदान मे विगत 16 वर्ष की भाती इस वर्ष भी विजय दशमी के पावन पर्व पर विशाल रावण दहन रामलीला का मंचन भव्य इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी रात्रि क़ालीन छ्त्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा (दुष्यंत हरमुख कृत ) का आयोजन किया जायेगा।
इसी तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में होटल प्रकाश पैलेस में बैठक आयोजित कर समिति के सभी सदस्यों गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में तैयरियों को लेकर सभी से चर्चा एवं सुझाव लिया गया।
आगे समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 45 फिट और कुंभकार, मेघनाथ का पुतला 30 फिट का रहेगा रावण दहन के पूर्व ग्राम सोनपैरी के पुष्पांजलि मानस मंडली द्वारा राम लीला का मंचन शाम 5 बजे से किया जायेगा रावण दहन के पश्चात कालकाता के कलाकार जय तारा स्पेशल इफ़ेक्ट द्वारा इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी एवं रात्रि में छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम रंग झरोखा की प्रस्तुति होगी।