रायपुर : पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक थैली का प्रयोग नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से आज विस्तार न्यूज़ पहुंची थैले वाली आंटी। आपको बता दे की दुनियाभर मे बढ़ रहे कूड़े के बोझ को कम करने के लिए कूड़े को रिसाइकल करने पर खासा जोर दिया जा रहा है। यह थैले अपने हाथों से तैयार कर लोगों को निशुल्क वितरित भी करती हैं। उनका मकसद है कि लोग प्लास्टिक के थैले को छोड़कर कपड़े से बने हुए थैले का इस्तेमाल करें ताकि धरती पर प्लास्टिक के बोझ को कम किया जा सके। उनका सपना था कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर कुछ काम किया जाए. शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए. ताकि पॉलिथीन की वजह से चोक होने वाली नालियों की समस्या से लोगों को निजात मिले. धरती पर बढ़ रहा कूड़े का बोझ भी कम हो। विस्तार न्यूज़ की तरफ सा आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे उन्होंने प्लास्टिक से बने बैग्स को यूज़ न करने और कपड़ो सा बैग्स को यूज़ करने की सलह दी। उन्होंने बताया की शहर के कपडा वयापारियों और टेलरों से उन्हें इसके उत्पादन करने में सहयता मिलती है। विस्तार न्यूज़ की टीम को उन्होंने हाथों से बने थैले को वितरित कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेह दिया