भिलाईनगर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाटरी 30 अप्रेल को निकाली जायेगी। आज दिनांक तक जो लोग अपना आवेदन एवं अंशदान की राशि 10 प्रतिशत जमा कर देगे। वे 30 अप्रेल को होने वाले लाटरी में भागीदार बन सकते है। समय कम है, अधिक से अधिक संख्या में आकर योजना विभाग में आवेदन एवं 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा कर दे। उसके पश्चात संबंधित को लाटरी हेतु आमंत्रित किया जायेगा, जिसका भी मकान का नबंर निकलेगा। उन्हे नियमानुसार मकान आबंटित कर दिया जायेगा। आबंटन पश्चात उन्हे शेष राशि जमा करना होगा, ततपश्चात उन्हे मकान प्रदान कर दिया जायेगा।
जो हितग्राही आवेदन के साथ पैसा जमा कर दिए है, उन्हे रसीद एवं पत्र भेजा जा चुका है। हितग्राहियो को सूचना देने नगर निगम भिलाई से उन्हे फोन किया जा रहा है। लाटरी नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय सभागार में 30 अप्रेल को सुबह 11 बजे से निकाली जावेगी। संबंधित हितग्राही रसीद की कापी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होकर लाटरी में शामिल हो सकते है।
प्रमुख स्थल कृष्णा इंजीनियरिंग के पीछे खम्हरिया, एनार स्टेट खम्हरिया, आम्रपाली हाउसिंग बार्ड, माईल स्टोन स्कूल के पीछे खम्हरिया में निर्मित मकानों का आबंटन खुली लाटरी पद्वति के माध्यम से किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास के तहत बनाए गये मकान बहुत मजबूत है। इसमें सभी प्रकार की सुविधा दी गई है, जो एक घर में होता है। जैस- बेडरूम, किचन, बाथरूम, टायलेट, बालकनी, सड़क, बिजली, पानी आदि सभी सुविधा युक्त है। अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठावे, यह योजना आपके एवं आपके परिवार के लिए है।