रायपुर (विश्व परिवार)। रविवार रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर स्थित रामरामा रेसीडेंसी के पास एक चारपहिया वाहन में तीन आरोपियों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकीन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7.48 ग्राम कोकीन, 3 नग आईफोन, और एक कार (सेल्टोस, नंबर सीजी/04/एमवी/1022) जब्त की है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी: शुभांक पॉल (35), निवासी कटोरा तालाब, थाना सिविल लाइन, रायपुर, सागर पीटर (33), निवासी श्याम नगर क्रिश्चन कॉलोनी, थाना तेलीबांधा, रायपुर, सिद्धार्थ पाण्डेय (34), निवासी शैलेन्द्र नगर, थाना कोतवाली, रायपुर आरोपियों के विरुद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 96/2025, धारा 21 एवं 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय व अन्य स्टाफ, तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर के निरीक्षक प्रमोद सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस का यह अभियान शहर में नशे के काले कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।