Home रायपुर त्रिदिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 16 से 18 मई तक अशोका...

त्रिदिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 16 से 18 मई तक अशोका रतन रायपुर में

102
0
 

रायपुर (विश्व परिवार)। दिगंबराचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं आर्यिका अंतर्मति माता जी ससंघ के पावन सानिध्य व प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी अरुण भैया जी कटंगी, ब्रह्मचारी संजीव भैया जी कटंगी एवं ब्रह्मचारी अंकित भैया जी भिलाई की उपस्थिति एवं ब्रह्मचारी सुनील भैया जी कटंगी के मंगल निर्देशन में त्रिदिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा समारोह दिनांक 16 से 18 मई तक रायपुर शहर के ह्रदय स्थल अशोका रतन रायपुर में संपन्न होने जा रहा है।
आयोजन के प्रथम दिन दिनांक 16 मई को प्रातः 6: 30 बजे से घट यात्रा, मंडप शुद्धि, इंद्र प्रतिष्ठा, ध्वजारोहण, चौसठ ऋदि विधान एवं आर्यिका मां के प्रवचन, आहार चर्या संपन्न होगी।
आयोजन के द्वितीय दिवस 17 मई को प्रातः 6:30 बजे से श्री याग मंडल विधान एवं आर्यिका मां के प्रवचन तथा आहार चर्या संपन्न होगी तथा दोपहर 1:30 बजे से वेदी, शिखर एवं ध्वजा शुद्धि का कार्यक्रम संपन्न होगा।

महोत्सव के तृतीय व अंतिम दिवस दिनांक 18 मई को प्रातः 6:30 बजे से शांति विधान संपन्न होगा तत्पश्चात श्री जिन बंबो को नवीन वेदी पर विराजित किया जाएगा साथ ही नवीन मंदिर जी पर कलशारोहण का आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक दिन संध्या काल में 7:30 बजे से श्रीजी की आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ब्रह्मचारी भैया जी के प्रवचन संपन्न होंगे। आयोजन का ध्वजारोहण श्री विनोद जैन बड़जात्या जी द्वारा संपन्न होगा एवं मंच संचालन राजेश जैन रज्जन द्वारा किया जाएगा।
उक्त जानकारी श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अशोका रतन शंकर नगर समिति के कार्यक्रम संयोजक श्री अमित जैन, श्री संदीप जैन द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here