रायपुर (विश्व परिवार)। त्रि-दिवसीय विश्वशांति अखण्ड ब्रम्ह महायज्ञ का आयोजन 27-28 एवं 29 मार्च को गास मेमोरियल मैदान में प्रारंभ होगा। उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारी अधिवक्ता भगवानू नायक, बनमाली छूरा ने प्रेसवार्ता में बताया कि उक्त आयोजन में सैकड़ों युवा नशापान का त्याग करेंगे। महिला सुरक्षा और सम्मान, शिक्षायुक्त और गरीब मुक्त समाज के नव निर्माण का संकल्प लेंगे। उक्त संकल्प अलेख महिमा शरणम के संस्थापक उदयनाथ बाबा दिलाएंगे। आयोजन में देशभर के साधु-संत शामिल होंगे। कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित होंगे।