Home रायपुर मिशन अमृत से हर घर पहुंचेगा नल से जल, चंदखुरी समीप 8...

मिशन अमृत से हर घर पहुंचेगा नल से जल, चंदखुरी समीप 8 हजार आबादी होगी लाभान्वित

38
0

चंदखुरी (विश्व परिवार)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत निर्माणाधीन इस जल प्रदाय योजना से चंदखुरी, चंदखुरी फार्म और मुंगेसर नल से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जाएगी इस योजना से लगभग आठ हजार परिवार लाभान्वित होंगे। नगर पंचायत चंदखुरी के मुख्य न. पा. अधिकारी अंकुल राम तारम उप अभियंता अंजली साहू लेखपाल ललित साहू के निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद टेपिंग पॉइंट से पाइपलाइन विस्तारीकरण 11 कि.मी. दुरी से पानी चंदखुरी न.पंचायत लाया जाएगा। मुंगेसर गौठान छेत्र में बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट 2.5 एमएलडी में उच्च तकनीक एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जल का शुद्धिकरण कर घरों में आपूर्ति की जाएगी। अब तक योजना का 60 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया गया है। विभाग द्वारा इस साल जुलाई तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा
गया है। चंदखुरी नगर पंचायत में 34 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से यह जल प्रदाय योजना विकसित किया जा रहा है। योजना का काम पूर्ण होने के बाद पांच वर्ष तक संचालन एवं मरम्मत का कार्य भी संबंधित फर्म करेगी। योजना में निर्माणाधीन 2.5 एमएलडी क्षमता के इंटेकवेल का 25 प्रतिशत और 2 नग उच्च स्तरीय एमएलडी जलागर क्षमता के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का 95 प्रतिशत काम एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। नल कनेक्शन का काम जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here