Home गरियाबंद उपसरपंच बनीं टिलोसरी सहिस, गांववासियों का जताया आभार

उपसरपंच बनीं टिलोसरी सहिस, गांववासियों का जताया आभार

40
0

गरियाबंद (विश्व परिवार)। संयुक्त जिला कार्यालय स्थित ग्राम पंचायत डोंगरीगांव की टिलोसरी सहिस ने उपसरपंच पद पर जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता साबित की है। शिक्षित, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर गांववासियों की पसंद बनीं।
टिलोसरी सहिस ने जीत के बाद सभी मतदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह गांव के विकास और जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगी। उनका कहना है कि वे ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगी।
गांववासियों ने भी उनके उपसरपंच बनने पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य और तेज गति से होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here