Home गरियाबंद धान खरीदी के दौरान बोगस खरीदी पर रोक लगाने, जिला प्रशासन ने...

धान खरीदी के दौरान बोगस खरीदी पर रोक लगाने, जिला प्रशासन ने 38 खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटरों का अदला-बदली की

22
0

गरियाबंद(विश्व परिवार)। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान बोगस खरीदी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने खरीदी शुरू होने से पहले ही बड़ा कदम उठाते हुए जिले के 38 खरीदी केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटरों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में आदेश सहायक आयुक्त सहकारिता के कार्यालय से जारी किया गया है. जिले में कुल 90 खरीदी केंद्र हैं, जिनमें से 38 केंद्रों के ऑपरेटरों की अदला-बदली की गई है।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस बार धान खरीदी प्रक्रिया को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें ऑपरेटरों की अदला-बदली भी शामिल है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बदले गए ऑपरेटर अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों के बीच गहरी पैठ रखते थे. कुछ मामलों में तो ऑपरेटरों के पास भारी संख्या में किसानों के पट्टों की जानकारी होने की खबरें थीं, जिनका इस्तेमाल बोगस तरीके से लोन निकालने और धान विक्रय में किया जा रहा था. इस बार कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने खरीदी प्रकिया में पूरी शुद्धता रखने के लिए इस तरह के कदम उठा रहे हैं।
देखिये सूची-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here