रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन महत्वपूर्ण रहेगा, जहां खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े प्रश्नों को लेकर मंत्री सदन में घिर सकते हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कुछ पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे. इसके अलावा, सदन में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. बीजेपी विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग में निर्मित व्यावसायिक परिसरों के आवंटन को लेकर उप मुख्यमंत्री नगरीय निकाय विभाग का ध्यान आकर्षित करेंगे।
विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर जिले के कोसरटेडा डैम से प्रभावित किसानों को 5 एकड़ भूमि, आवासीय प्लॉट और नौकरी नहीं मिलने के मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत लोक लेखा समिति के पहले से 27वें तक के प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा भी सदन में की जाएगी।