Home छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला संघ दुर्ग के द्वारा टोली नायक प्रशिक्षण...

भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला संघ दुर्ग के द्वारा टोली नायक प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन…

60
0

रायपुर { विश्व परिवार } : भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के आदेशानुसार दिनांक 3 से 6 अक्टूबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमादा में जिला स्तरीय टोली नायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में 148 स्काउट गाइड ने भाग लिया । शिविर में टोली नायकों के दायित्व, पेट्रोल इन काउंसिल, पेट्रोल कॉर्नर , मानसभा, लीडरशिप स्किल ,स्काउटिंग स्किल ,कैंफायर, टेंट पिचिंग ,टेंट लेआउट, गैजेट्स निर्माण, पेट्रोल पायनियरिंगआदि के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । शिविर में श्री अशोक कुमार देशमुख, जी आर वर्मा, बी डी वैष्णव, श्री मोहन लाल साहू,अमिता हरमुख माया पेटकर नोमिन साहू , कल्पना शुक्ला दुर्गेश शुक्ला एवं अन्य स्काउटर गाइडर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया । शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू के द्वारा किया गया था । महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम में संजय बोहरा जी ने बच्चों को अपना मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्रदान किया । शिविर में विवेकानंद ओपन रोवर क्रू के रोवर्स एवं इंदिरा ओपन रेंजर टीम के रेंजर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here