रायपुर (विश्व परिवार)। कल यानि बुधवार संध्या 06 बजे से रायपुर के महादेव घाट में बाबा हटकेश्वर महादेव की छत्रछाया में प्रतिदिन होने वाली खारुन गंगा आरती महाशिवरात्रि के पर्व को अंलकृत करते हुए और भी भव्य रूप में संपन्न होने जा रही है।
करणी सेना अध्यक्ष एवं खारुन गंगा महाआरती समिति के प्रमुख वीरेन्द्र सिंह तोमर शहर भर के शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर लेकर आए हैं सुनहरा अवसर… तो आइए अपने-अपने मनों में शिवसंकल्प करे बाबा हटकेश्वर महादेव और विश्व कीर्तिमान दर्ज खारुन गंगा महाआरती में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कीजिए।