Home Blog ट्राफिक वार्डन एक नई पहल की शुरूआत, 25 ट्राफिक वार्डन रायपुर शहर...

ट्राफिक वार्डन एक नई पहल की शुरूआत, 25 ट्राफिक वार्डन रायपुर शहर की सड़कों पर किये जाएंगे तैनात..

43
0

श्री अमेरश मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा श्री गौरव सिंह, कलेक्टर रायपुर, श्री लाल उमेद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, श्री विश्वदीपक आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर, श्री विश्वरंजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर, श्री प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एवं श्री गुरजीत सिंह, श्री सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर की उपस्थिति में 25 ट्राफिक वार्डन को रायपुर शहर के जाम लगने वाले स्थानों/चौक-चौराहों पर कार्य पर लगाने हेतु नियुक्त किया गया। ट्राफिक वार्डन एक नई पहल कार्यक्रम में नगर निगम के टीम प्रहरी के पुरूष एवं महिला स्टाफ, यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा 25 नये ट्राफिक वार्डन सहित 200 लोग उपस्थित थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रायपुर शहर में लगातार वाहनों के बढ़ने से सभी चौक चौराहों में यातायात का दबाव बढ़ रहा है। बाजार क्षेत्रों में सड़क किनारें वाहनों की पार्किंग से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। नगर निगम के टीम प्रहरी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सड़कों को आवागमन के लिए उपलब्ध कराने अतिक्रमण पर कार्यवाही प्रभावी तरीके से कर रही है।

यातायात बल में कमीं होने से सभी जंक्शन स्थानों पर ड्यूटी नही लग पा रही है जिसकी पूर्ति होती श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशन में जिला प्रशासन, नगर निगम, जिला पंचायत एवं रायपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 25 ट्राफिक वार्डन नियुक्ति किया गया है। नियुक्त हुए ट्राफिक वार्डनों को कलेक्टर दर पर देय निर्धारित मानदेय प्रदाय किया जाएगा। सभी को चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालने संबंधी प्रशिक्षण उपरांत फिल्ड पर जाम लगने वाले स्थानों पर कार्य पर लगाया जाएगा। श्री गौरव सिंह कलेक्टर रायपुर एवं श्री विश्वदीप आयुक्त नगर पालिक निगम ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी नियुक्ति अस्थायी रूप से की जा रही है। 01 माह उपरांत आपके कार्यो के परफार्मेंस की समीक्षा की जाएगी। जिस तरह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में टीम प्रहरी के कार्यों की प्रशंसा जनता करती है इसी तरह भी आपकी उपस्थिति एवं कार्यो से व्यवस्था में बदलाव दिखे, जाम से लोगों को निजात मिलें और जनता आपके कार्यो की प्रशंसा करे ऐसा उद्देश्य लेकर आपको कार्य करना है।कार्य के दौरान लोगों के साथ अपना विनम्र व्यवहार रखना है, किसी से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित न करते हुए ईमानदारी से आपको कार्य करना है, आपके कार्यो से जिला प्रशासन की छबि जुड़ी हुई है।

शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन चिंतित है। जो संसाधन की आवश्यकता होगी वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। श्री अमरेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत देश में गुजरात में सबसे पहले ट्राफिक वार्डन को पुलिस का हिस्सा बनाकर पुलिस के कार्यो में शामिल किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य में जिला रायपुर में यह शुरूआत की जा रही है आपके कार्यो के रिपोर्ट के आधार पर अन्य जिलों में भी आवश्यकतानुसार ट्राफिक वार्डन योजना को शुरू किये जाने की पहल की जा सकती है। आपको पुलिस विभाग के बल की तरह अधिकार प्राप्त नही होगा आपका उत्तरदायित्व होगा कि आपको जिस जगह पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कार्य पर लगाया जाता है उस जगह को सुगम बनाए। व्यवस्था बनाने के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई हो, कोई सुधार की आवश्यकता हो, कोई बात नही सुनता हो, कोई सुझाव हो या कोई ऐसी गतिविधि जो कानूनन अपराध हो यह दिखाई देता है तो उसकी सूचना भी थाना प्रभारी या प्रशासनिक अधिकारियों को दें जिससे वह कार्य कराया जा सके। जिला रायपुर में ट्राफिक वार्डन का नई पहल है आपको रोल मॉडल बनना है। आपकी सेवा से विभाग को अच्छी पहचान मिले ताकि आपके अच्छे भविष्य के लिए सरकार से बात किया जा सके।

अंत में सभी नवनियुक्त 25 वार्डन को ट्राफिक में बेहतर कार्य कर अपनी पहचान बनाने की अग्रीम बधाई देते हुए नगर निगम के टीम प्रहरी को उनके योगदान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएॅ देकर शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने कहकर कार्यक्रम समाप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here