सूरजपुर ब्यूरो (विश्व परिवार)। ग्राम पंचायत रविंद्र नगर में तीन महीनापुर विद्युत ट्रांसफार्मर लग गया परंतु इसमें विद्युत आपूर्ति न होने से ग्राम में बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे आम जनों में आक्रोश है जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रविंद्र नगर नेक्सा शोरूम के सामने के ट्रांसफार्मर लगभग 3 महीना लग हो गया लेकिनअब तक चालू नहीं हो पाया ।बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों को विद्युत की समस्या से भुगतना पड़ रहा है ।लो वोल्टेज के नाम से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का मांग होने पर यह लगा था लेकिन अब तक चालू नहीं हो पाया है। बिजली विभाग की इस लापरवाही से ग्राम रविंद्र नगर के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।