Home महासमुंद परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मंशानुरूप स्कूल बस और यात्रियों...

परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मंशानुरूप स्कूल बस और यात्रियों बसों में GPSऔर पैनिक बटन लगेंगे

35
0

महासमुंद(विश्व परिवार)। परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन के मंशानुरूप जिले में चलने वाले यात्री वाहनों और स्कूल बस में GPS और पैनिक बटन को अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग ने मामले में शक्ति बरतते हुए आज महासमुंद के बस स्टैंड में पहुंचकर सभी यात्रियों बसों में GPS और पैनिक बटन और यात्रा भाड़ा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। नियमों का पालन नहीं करने वाले बस के मालिकों पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही।
हम आपको बता दे कि दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद पूरे प्रदेश भर में यात्री बसों और खासकर स्कूल बसों में GPS ट्रेकर और पैनिक बटन को लगाना अनिवार्य कर दिया गया था। लेकिन शक्ति नहीं होने की वजह से वाहनों के मालिकों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। GPS बटन मैं लगे सेंसर का कनेक्शन 112 के कंट्रोल रूम से लिंक होगा बटन दबाते ही 112 के पास बस की लोकेशन मिल जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना घटी होने से पहले वाहन में सवार व्यक्ति को बचा लिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here