रायपुर(विश्व परिवार)। सिटीजन स्कूल बजरंग नगर के पास कारी तालाब का गार्डन में एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि शारदा अग्रवाल जी। डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन वह मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे से विशेष अतिथि विजय डागा जी पूर्व भारतीय सैनिक एवं कारगिल योद्धा तथा विशिष्ट अतिथि जोन कमिश्नर जोन 7 एवं दीपक जायसवाल जी पार्षद शहिद चूड़ामणि वार्ड 38 शामिल थे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शारदा अग्रवाल जी का स्वागत पुष्पगुच्छ से शाला प्राचार्य नवनीत जैन एवं विशेष आमंत्रित अतिथि विजय डागा जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रीति सिंह जी का स्वागत पुष्प गुच्छ साल श्री फल से शाला संचालक विनोद जैन द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि दीपक जायसवाल जी का स्वागत शाला परिवार से अविनाश सिंह द्वारा किया गय ।इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।कार्यकम में पधारे मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा अग्रवाल जी ने वृक्षारोपण करने के पश्चात स्कूली बच्चों को वृक्षारोपण के फायदे बताते हुए उन्हें वृक्चारोपण करने के लिए प्रेरित किया और बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया हमारे कार्यक्रम में उपस्तित विशिष्ट अतिथि डागा जी ने अपने बीते हुए कल की जीवन सेली की कुछ कहानियां बच्चो को सुनाई और बच्चो को प्रेरित कियाशाला परिवार द्वारा भारत रक्षा पर्व 25वां कारगिल विजय वर्ष के सम्मान में छात्रों द्वारा भारतीय वीर सैनिकों के लिए लेटर एवं राखी बनाकर भेजी गई ।
तथा शाला के गौरव छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया l 20 से अधिक सामाजिक संस्थाओं का भी सम्माननीय अतिथियों द्वारा मोमेंटो से स्वागत किया गया तथा शाला की छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन डांस भी प्रस्तुत किया गया
इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों का शाल एवं श्रीफल मोमेंटो से शाला संचालक विनोद जैन एवं शाला प्राचार्य नवनीत जैन द्वारा सम्मान किया गया ! कार्यक्रम में शाला परिवार से सुनील पाठक लोकेश चंद्रकांत जैन महावीर कोचर तथा वाइस प्रिंसिपल नमिता सोनी तथा शाला परिवार के समस्त स्टाफ मौजूद रहे. अंत में आभार शाला प्राचार्य नवनीत जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के आकांक्षा दुबे द्वारा किया गया ।