तालबेहट (ललितपुर) (विश्व परिवार)। सकल दिगम्बर जैन समाज की एक शोक सभा में भारत गौरव रतन टाटा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सिद्ध क्षेत्र पावागिररि प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने कहा भगवान महावीर स्वामी के मानवीय संदेश जियो और जीने दो को स्वाभाविक रूप से अपने जीवन में प्रतिपादित कर उद्योग जगत के महामहिम भारत गौरव समाज सेवी दानवीर रतन टाटा के राष्ट्र समर्पित अप्रतिम योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। अन्य वक्ताओं ने कहा महान उद्योगपति रतन टाटा भारत के रत्न ही नहीं विश्व के चमकता हुआ ध्रुव तारा या कोहिनूर हीरा थे। अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन पुरा ने महान व्यक्तित्व रतन टाटा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह अत्यंत सीधे और सज्जन थे। महामंत्री जयकुमार जैन कन्धारी ने कहा सभी के प्रेरणास्रोत रतन टाटा ने मानव कल्याण के लिए शिक्षा और चिकित्सा जगत में भी बहुत महत्वपूर्ण काम किए। अंत में सभी ने भावपूर्ण विनम्रतापूर्वक श्रद्धा-सुमन अर्पित कर भगवान से सद्गति के लिये प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि देने वालों में शिखरचंद्र, उत्तमचंद, राजकुमार, आनंद जैन, महेंद्र कुमार, अभय जैन, चौधरी सनत कुमार, डॉ. महेंद्र जैन, मिठ्या संत प्रसाद, सुदर्शन जैन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र भड़रा, संयुक्त मंत्री विकास भंडारी कड़ेसरा, उपमंत्री सिंघई आकाश चौधरी, प्रचारमंत्री विनोद वैरागी, ऑडीटर पंकज भंडारी कड़ेसरा एवं अजय जैन, अनिल चौधरी, देवेंद्र जैन बसार, कमलेश जैन सिर्सी, प्रीतेश पवैया, अभिषेक मिठ्या, राकेश सतभईया, निर्देश जैन राजू, अनिल जैन, अटल कुमार, धर्मेन्द्र जैन, आदेश कुमार, सौरभ मोदी, सौरभ पवैया, जितेंद्र जैन, सौरभ जैन कड़ेसरा, आशीष कुमार, अभिषेक जैन, संदीप कुमार, अमित जैन, सुकमाल, वीरेंद्र कुमार, विजय जैन, अरविन्द कुमार, सुनील जैन, ऋषभ कुमार, गौरव जैन आदि प्रमुख रहे। वहीं अहिंसा सेवा संगठ एवं जैन शिक्षक सामाजिक समूह ललितपुर, वीर सेवा दल, जैन युवा सेवा संघ ने उद्योग जगत के महामहिम भारत गौरव समाज सेवी दानवीर रतन टाटा के राष्ट्र समर्पित अप्रतिम योगदान को याद कर श्रद्धांजलि समर्पित की।