रायपुर { विश्व परिवार } : राजधानी रायपुर में विगत 12 दिसंबर को महान स्वत्रंत्रता सेनानी बाबू गेनू को याद करते बलिदान दिवस मनाया गया। यह कार्याक्रम स्वदेशी भवन में आयोजित किया गया था। स्वदेशी के प्रथम बलिदानी बाबू गेनू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती शीला शर्मा जी ने बाबू गेनू के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला । साथ ही कार्यक्रम में प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल सहित प्रांत और रायपुर महानगर के कार्यकर्ता बंधु भगिनी उपस्थित रहे।