Home कवर्धा छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी – उपमुख्यमंत्री...

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी – उपमुख्यमंत्री शर्मा

22
0
  • एक नल लगाने से पानी नही आता उसे बड़ी टंकी से जोडऩा होता है,बड़ी टंकी से जुड़ा हुआ नल ही भाजपा का कमल है

कवर्धा (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में अपना मतदान करते हुए अध्यक्ष के प्रत्याशी पर कहा अध्यक्ष का प्रत्याशी कल्पनाशील होना चाहिए, लग्नशील होना चाहिए, क्रियाशील होना चाहिए, उसको जनता के बीच में रहकर शहर की चिंता करने वाली होनी चाहिए, अपने इस पद को मन ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, पार्षद को घर-घर की चिंता करने वाला होना चाहिए, हर घर में संपर्क वाला व्यक्ति होना चाहिए, यहाँ तक व्यक्तिगत चर्चा भी लोग पार्षद से कर सकें ऐसा पार्षद होना चाहिए, हम भी यही चाहते हैं और ऐसे ही लोगों के चयन के लिए वोट किया ।
धीमे वोट पडऩे पर कहा कि आज हमको लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। मुद्दों की चर्चा जनता से हो चुकी है,और जनता ने परिणाम देना भी प्रारंभ कर दिया है।
ट्रिपल इंजिन सरकार पर कहा कि जिसकी सरकार केंद्र व राज्य में है , छत्तीसगढ़ की जनता ने भी रहेगा उसकी अनुकूल सरकार स्थानीय स्तर पर बने यह जरूर सब सोचते हैं और इसलिए जनता के मन में बड़ी स्पष्ट है, इस बात को लेकर के छत्तीसगढ़ के सभी नगरी निकायों में भाजपा के प्रत्याशी प्रचंड मतों से जीत करने वाले है, जैसे एक नल लगाने से पानी नही निकलता है, उसे बड़ी टंकी से नल को जोडऩा पड़ता है तो बड़ी टंकी से जुड़ा हुआ जो नल है वही है जो भाजपा का कमल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here