नई दिल्ली(विश्व परिवार)। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा ने भारत पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए थे। अब भारत सरकार ने कनाडाई पीएम को करारा जवाब दिया है। भारत ने अब भारतीय राजनयिकों के खिलाफ आरोप लगाने के कनाडा के प्रयासों के जवाब में एक्शन लेने की बात कही है।
कनाडा के बेतुके आरोपों को खारिज करते हुए भारत ने कहा कि वो कनाडा के किसी भी आरोपों को सुनने वाला नहीं है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि उच्चायुक्त पर हत्या की जांच में ‘रुचि रखने वाले व्यक्ति’ होने के आरोपों एकदम “बेतुके” हैं।
दरअसल, ये बयान तब आया जब कनाडा ने कथित तौर पर निज्जर की मौत की जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को ‘व्यक्तिगत हित’ रखने वाला बताया।