Home रायपुर नरेय्या तालाब में बच्चों के लिए शीघ्र चलेगी ट्राय ट्रेन

नरेय्या तालाब में बच्चों के लिए शीघ्र चलेगी ट्राय ट्रेन

24
0

राजधानी में चारों ओर विकास कार्यों की आमजनों को अनुपम सौगातें, नरेय्या तालाब में बच्चों के लिए शीघ्र चलेगी ट्राय ट्रेन, तालाब पार में चारों ओर पारिजात की सुगंध बिखरेगी, उद्यान में ओपन जिम का लोकार्पण कर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, जोन 6 अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, पार्षद सरिता वर्मा, सावित्री जयमोहन साहू सहित दी शानदार सौगात, संजय नगर में 58 लाख में नई सीसी रोड, नाली बनेगी, मठपुरैना में 38 लाख में नई सीसी रोड, नाली के नए कार्यों का किया भूमिपूजन, सांसद ने आमजनों को बताया मठपुरैना तालाब में सवा करोड़, गोकुल नगर मुक्तिधाम में सवा करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्य राज्य शासन ने किये स्वीकृत, निविदा प्रक्रिया पश्चात ये कार्य प्रारम्भ होंगे, विकास के लिए फंड की नहीं होगी कमी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव को सांसद, दक्षिण विधायक ने दिया धन्यवाद

रायपुर(विश्व परिवार)। राजधानी शहर रायपुर में चारों ओर विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैँ. शहर को तेजी से सुन्दर विकसित स्मार्ट सिटी का स्वरूप मिल रहा है, जिससे आमजनों को विष्णु के सुशासन का प्रत्यक्ष लाभ परिलक्षित हो रहा है. राजधानी शहर के नरेय्या तालाब में बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु शीघ्र ट्राय ट्रेन चलाई जाएगी. नवीन विद्युतीकरण कार्य होगा, बच्चों के लिए खेलकूद के नवीन उपकरण लगाए जायेंगे. वहीं नरेय्या तालाब के चारों ओर पारिजात के वृक्षारोपण के साथ सुगंध बिखरेगी. नरेय्या तालाब परिसर में पहुंचकर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधायक  सुनील सोनी सहित निगम एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, जोन 6 जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, पार्षद सरिता वर्मा,सावित्री जयमोहन साहू, निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष  सुभाष तिवारी, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल, निगम जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता  अतुल चोपड़ा सहित नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में नरेय्या तालाब में 1 करोड़ रूपये की लागत से शीघ्र सौंदर्यीकरण करने भूमिपूजन किया एवं तालाब के गार्डन में ओपन जिम का लोकार्पण जनहित में जनसुविधा हेतु नगर निगम जोन 6 की ओर से किया. नरेय्या तालाब में तिकोमा के फूलदार पौधों एवं लगभग 10 फुट ऊँचे पारिजात के फूलदार पौधों का सुव्यवस्थित रोपण प्रारम्भ करवाया जा चुका है एवं इसे सुव्यवस्थित स्वरूप दिया जा रहा है . रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने विकास कार्य स्वीकृत करने नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया. रायपुर लोकसभा सांसद एवं रायपुर दक्षिण विधायक ने कहा कि राजधानी रायपुर को सुन्दर तरीके से विकसित करने में फंड की कोई कमी नहीं होंगी. रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आमजनों को बताया कि मठपुरैना तालाब में सवा करोड़ रूपये एवं गोकुल नगर मुक्तिधाम में सवा करोड़ रूपये के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को राज्य शासन ने स्वीकृत कर दिया है एवं यह नए विकास कार्य भी निविदा प्रक्रिया के पश्चात प्रारम्भ किये जायेंगे. आज मठपुरैना में 38 लाख रूपये के नई सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कार्यों सहित संजय नगर में 58 लाख रूपये के नई सीसी रोड एवं नाली निर्माण के कार्यों को भूमिपूजन कर प्रारम्भ करवाया गया है. सभी नए विकास कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्ता सहित जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने दिए हैँ. नए विकास कार्य प्रारम्भ होने पर आमजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here