Home रायपुर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा ऋण 10 लाख रुपए से बढ़ाकर...

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा ऋण 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया

36
0

रायपुर(विश्व परिवार)। केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा ऋण की मौजूदा सीमा को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है. यह वृद्धि मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को प्रोत्साहन देने की एक और सकारात्मक पहल है. यह वृद्धि विशेष रूप से उभरते उद्यमियों के लिए लाभकारी है, जिससे उन्हें विकास और विस्तार में सहायता मिलेगी. यह पहल एक मजबूत उद्यमी इको-सिस्टम को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार तरुण प्लस की नई श्रेणी 10 लाख रुपए से अधिक और 20 लाख रुपए तक के ऋणों के लिए है. यह उन उद्यमियों को उपलब्ध होगी, जिन्होंने तरुण श्रेणी के अंतर्गत पिछले ऋणों का लाभ उठाते हुए उनका सफलतापूर्वक भुगतान भी किया है. 20 लाख रुपए तक के पीएमएमवाई ऋणों की गारंटी कवरेज माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) के तहत प्रदान की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here