Home दुर्ग मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कैम्प लगाकर स्वच्छता दीदियों को...

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कैम्प लगाकर स्वच्छता दीदियों को स्वास्थ्य परीक्षण

20
0
  • सफाई कर्मियों व स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, जिससे कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ्य वातावरण निर्मित किया जा सके

दुर्ग (विश्व परिवार)। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं स्वास्थ्य अधिकारी व नोडल अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में शहर क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग एम.एम.यु क्र.02 के माध्यम से आज दिनांक 25 फरवरी को एसएचजी हेल्थ चेकअप चौपाटी एसएलआर एम सेंटर में आयोजित किया गया।
आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर शिविर के दौरान सहायक नोडल अधिकारी प्रताप सोनी द्वारा आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया साथ ही सेंटर में कार्यरत दिदियों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाने कहा। राज्य शासन के इस महत्वपूर्ण पहल को क्रियान्वित करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी द्वारा युनिट के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर श्रेया तिवारी एवं स्टाफ से भी चर्चा की और सभी स्वच्छता दीदीयों का सम्पूर्ण जांच सुनिश्चित करने कहा।
राज्य शासन के द्वारा उक्त मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संचालन से गरीब तबके के लोगों में खुशी है, और उन्हें निशुल्क दवा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस शिविर में न केवल सफाई कर्मियों वह स्वच्छता दीदियों की स्वास्थ्य की जांच की गई बल्कि फिटनेस के लिए उन्हें विशेष रूप से तक भी लगाए गए।
वही सहायक नोडल अधिकारी प्रताप सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर से जीर्यो वेस्ट सेंटर एवं प्रतिदिन शहर के वार्डो में आमनागरिकों का निशुल्क इलाज कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया जाता है साथ ही समय-समय पर स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों स्वच्छता दीदियों का विशेष रूप से स्वास्थ्य का परीक्षण भी करा रहे हैं जिससे कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ्य वातावरण निर्मित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here