Home मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में कई नवाचार पहल से “सुपर-100” कोचिंग...

कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में कई नवाचार पहल से “सुपर-100” कोचिंग सेंटर का किया शुभारंभ

16
0

मुंगेली(विश्व परिवार)। जिले में शिक्षा को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में कई नवाचार पहल किए जा रहे है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल दाऊपारा मुंगेली में विशेष कोचिंग की शुरुआत की गई। कलेक्टर ने स्कूल के स्मार्ट क्लास में रिबन काटकर “सुपर-100” कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया है. इस कोचिंग के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के 100 छात्रों को बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न स्कूलों के पूर्व कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया गया है. यह विशेष कोचिंग सोमवार से शनिवार प्रति दिवस प्रातः 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक अलग-अलग कक्षाओं में संचालित होगी. चयनित बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों और व्याख्याताओं द्वारा पढ़ाया जाएगा. इन बच्चों को कोचिंग केन्द्र तक वाहन के माध्यम से निःशुल्क लाने-ले जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
कलेक्टर ने किया बच्चों को प्रेरित
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं को प्रेरित करते हुए कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले के श्रेष्ठ प्रतिभाशाली बच्चों को एक मंच के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बोर्ड परीक्षा के प्रावीण्य सूची में स्थान दिलाकर जिले का नाम रोशन किए जाने के लिए विशेष प्रयास है. उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर सुनियोजित ढंग से कार्य करने से हर चीज संभव है. प्रत्येक छात्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती. यदि उन्हें ठीक से मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, तो वे अपना लक्ष्य जरूर हासिल कर सकते है।
पुलिस अधीक्षक ने कही यह बात
जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिश्रम और ईमानदारीपूर्वक कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है. इस कोचिंग से हमारे जिले का नाम अवश्य रोशन होगा. मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि चयनित बच्चों के प्रगति का प्रतिमाह परीक्षण कर उनकी योग्यता का आकलन किया जायेगा. ताकि आगे सुधार के लिए योजना बनाया जा सके. जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रकुमार घृतलहरे ने बताया कि इस शाला में स्मार्ट लैब सहित आधुनिक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध है, जिसका बेहतर उपयोग कर प्रतिभावान बच्चों को उत्कृष्ट बनाया जाएगा।
कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास का किया अवलोकन
कलेक्टर ने विद्यार्थियों के पढ़ाई में सुविधा के लिए स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया. उन्होंने ऐसे विषयवस्तु जिसमें बच्चों को समझने में कठिनाई हो, उसके लिए स्मार्ट क्लास का उपयोग करने कहा. उन्होंने शिक्षको से कहा कि ये सभी बच्चे हमारी पूंजी है, इन्हे आगे बढ़ाने के लिए पूरी ऊर्जा और मेहनत के साथ कार्य करें. बच्चों के शंकाओं का त्वरित समाधान करें. कलेक्टर ने कक्षा 10 वीं और 12 के प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल करने पर विद्यार्थियों को पुरुस्कार स्वरूप लैपटॉप देने की भी बात कही।
विद्यार्थियो ने कहा विशेष कोचिंग क्लास का मिलेगा लाभ
विशेष कोचिंग क्लास के लिए चयनित कक्षा 12 वीं की तनु गोस्वामी ने कहा कि उन्हें फिजिक्स विषय में कठिनाई होती है, बायोलॉजी विषय उनका फेवरेट है. बहुत खुशी की बात है, कि इतना अच्छा मौका मिल रहा है, जो सब्जेक्ट मेरा कमजोर है, उसमें सहायता मिलेगी. कक्षा 10 की अनुष्का सोनी ने कहा कि विशेष कोचिंग के मदद से शंकाओं का त्वरित समाधान होगा और इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here