रायपुर(विश्व परिवार)। शंकर नगर वार्ड 30 में कुछ क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या से जूझ रहे नागरिको ने अपनी बात पार्षद सुमन राम प्रजापति तक पंहुचाई, पार्षद प्रजापति के द्वारा भी लगातार इसकी शिकायत ज़ोन में एवम मुख्यालय में कई बार की गई, शिकायत करने के कुछ समय तक तो पानी ठीक भी आता रहा ,लेकिन बाद में फिर वही स्थिति हो जाती है इससे परेशान हो कर पार्षद सुमन राम प्रजापति ने आमजन के साथ ज़ोन में आंदोलन किया और उनके नेतृत्व में वार्ड वासी भी पानी टंकी पर चढ़कर अपना आक्रोश व्यक्त करने लगे।
जब नगर निगम मुख्यालय को इसकी सूचना मिली तो ज़ोन कमिश्नर जसदेव बाबरा जी,निगम मुख्यालय से अंशुल शर्मा जी पंहुचे जिन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाया कि 3 दिन में इस समस्या का पूर्णतः निराकरण करने की बात कही जिसके पश्चात पार्षद एवम नागरिक गण टंकी से नीचे उतरे। पार्षद प्रजापति ने कहा शाम के समय पानी कम दिया जा रहा है 7.5 मीटर की टंकी में 4 मीटर पानी ही मिल रहा है इस टंकी में कम से कम 6 मीटर से अधिक पानी मिलना चाहिए तभी जल की पूर्ति हो पाएगी।साथ ही पार्षद ने अमृत जल मिशन को सम्पूर्ण वार्ड में चालू करने हेतु अपनी बात रखी इस दौरान ज़ोन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान वार्ड के पवित्र कुमार चाटर्जी जी ,एम के श्रीवास्तव जी,ए के भट्टाचार्य जी किशोर भूतडा जी ,अशोक भूतडा जी ,निर्मल सिंह जी,राजेश टावरी जी,विवेक टावरी जी,राजीव रिच्छरिया जी,कुमारी यादव जी,इंदु यादव जी,प्राची सोना जी,रेखा सोनी जी,रेखा मरावी जी,शांति यादव जी,महेन्द्र धनकर जी,राम तांडी जी,भारती यादव जी ,अनुप वर्मा जी सहित नागरिकगण पंहुचे।