Home रायपुर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर गुढ़ियारी साइड...

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर गुढ़ियारी साइड में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया

19
0

रायपुर(विश्व परिवार)। भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जेड.आर.यू.सी.सी. के सदस्यों ने रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड में पौधारोपण किया इस पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करना था । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC- जेड.आर.यू.सी.सी.) के सदस्य श्री लोकेश साहू, चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, रायपुर (छ.ग.), श्री वेगेंद्र कुमार सोनबर, चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, रायपुर (छ.ग.), ने पौधारोपण कर स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लिया एवं यात्रियों को स्वच्छता का सन्देश दिया इस अवसर पर रायपुर स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here