Home Blog स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वाधान...

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में बच्चों के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिताएँ…

32
0

रायपुर { विश्व परिवार : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत दिनांक 01.10.2024 को केंद्रीय विद्यालय, नया रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया। दिनांक 03.10.2024 को केंद्रीय विद्यालय, नया रायपुर में स्वच्छता एवं वित्तीय साक्षरता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया एवं साथ ही विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय में श्री विनोद अरोड़ा, अध्यक्ष, श्री विजय वसंत रायकवाड, श्री आभास कुमार सतपति, श्री अजय कुमार निराला, महाप्रबंधक, श्री कमलेश कुंदन, श्री अमरजीत सिंह खनूजा, सहायक महाप्रबंधक, श्री संदीप कुमार, श्री विजय धुरंधर, श्री भगवान सिंह आहिरे प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर श्रीवास्तव सर एवं नायक सर उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार अरोड़ा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई एवं साथ ही छात्रों को बैंक खाता परिचालन के बारे में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सफाई कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को भी उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here