Home रायपुर स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आज स्वच्छ स्टेशन थीम पर मंडल के सभी...

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आज स्वच्छ स्टेशन थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

25
0
  • स्वच्छता पखवाडा में रायपुर स्टेशन पर संत निरंकारी सेवा दल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

रायपुर(विश्व परिवार)। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । इस स्वच्छता पखवाडा में प्रत्येक दिवस, थीम के अनुसार साफ-सफाई एवं स्वच्छता से संबन्धित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज 04 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ स्टेशन थीम पर रायपुर मंडल के सभी छोटे स्टेशनों पर स्टेशन परिसर, रेलवे ट्रैक के आस-पास, रेलवे कालोनियों आदि में स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा गहन साफ सफाई अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सामाजिक संगठन संत निरंकारी सेवा दल के पदाधिकारी सहित सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राकेश सिंह सहित मुख्य स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
इस दौरान स्टेशन परिसर प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई गई | साथ ही यात्रियों से स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालने, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करने एवं स्टेशन की स्वच्छता को बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई । स्वच्छता की निगरानी को सीसीटीवी के माध्यम से सुनिश्चित किया गया । स्टेशन प्लेटफार्म को गंदगी एवं प्लास्टिक-मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, शौचालयों, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय एवं सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों की विशेष साफ-सफाई तथा कचरों का निष्पादन किया गया। इस अभियान के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर स्टेशन परिसर की सफाई भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here